रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला - पटना
आज मसौढ़ी कला प्रीमियर लीग सीजन 2 का आज फाइनल मुकाबला मसौढ़ी सुपर किंग और पावर हीटर के बीच खेला गया जिसमें सुपर किंग के कप्तान अंकित कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसमें जिसमें पावर हीटर ने 12 ओवर में 92 रन बनाया जिसको सुपर किंग 1 विकेट खोकर 11वे ओवर में जीत लिया। पूर्व जिला परिषद अरविंद कुशवाहा एवं राजद नेता नवल किशोर यादव ने विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान किए।
अरविंद कुशवाहा ने मसौढ़ी कला में खेले गए सीजन 2 के मुकाबले को लेकर आयोजक पप्पू कुमार को विशेष आभार व्यक्त किए जिन्होंने आईपीएल के तर्ज पर इस एमपीएल का आयोजन करवाया पूरे टूर्नामेंट में 6 टीमों ने ऑक्शन के जरिए प्लेयर को खरीदा था। इस तरह के टूर्नामेंट होने से गांव के सभी प्लेयर को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला इस टूर्नामेंट में पुरस्कारों का भरमार रहा। मैन ऑफ द मैच फाइनल सुजीत कुमार ,प्लेयर ऑफ द सीरीज अनीश कुमार, बेस्ट बैट्समैन अनीश कुमार ,बेस्ट बॉलर चंद्रसेन कुमार भास्कर, बेस्ट फील्डर सोनू कुमार, इमर्जिंग प्लेयर रोहित कुमार , फास्टेस्ट फिफ्टी अनीश कुमार जिन्होंने मात्र 13 बॉल में अर्धशतक जड़ा था, बेस्ट इकोनॉमिकल बॉलर कुंदन कुमार को दिया गया।