दिनांक - 17 मई 2022 सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा
जिला बाल संरक्षण इकाई एवं सेव-द-चिल्ड्रन, यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में बाल श्रम निषेध अभियान को सफल बनाने हेतु मंगलवार को समाहरणालय प्रांगण से जन जागरूकता रथ को माननीय जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू, अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, राज्य सहायक प्रबंधक (सेव-द-चिल्ड्रन), डीपीओ आईसीडीएस, एडीसीपी (डीसीपीयू), अध्यक्ष जागरण कल्याण भारती , जिला समन्वयक द्वारा संयुक्त रुप से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ज्ञातव्य हो कि बाल श्रम निषेध अभियान के तहत जागरूकता रथ आगामी 12 जून तक चलाया जाएगा। जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों का भ्रमण करेंगे।
मौके पर सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि श्री संजय कुमार, श्री साकेत श्रीवास्तव, श्री बालवीर, श्री शिव शंकर एवं संबंधित प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे। वहीं समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभा कक्ष में माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्री आफताब अजीम पप्पू की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जिला बाल संरक्षण समिति की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। माननीय जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा बैठक के पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजू कुमार द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि एवं प्रगति से माननीय अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया गया।
बैठक में पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम की अद्यतन स्थिति तथा लाभुकों को हेल्थ कार्ड एवं पासबुक का वितरण, प्रायोजन योजना, बाल सहायता योजना, परवरिश योजना, पालना की उपलब्धता, चाइल्ड लाइन से समन्वय, दत्तक ग्रहण, चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट की स्थापना, जिला बाल संरक्षण इकाई के समस्त अनाथ व परित्यक्त बच्चों को समाचार पत्रों में प्रकाशन मामलों की समीक्षा, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, बाल कल्याण समिति का गठन, पर्यवेक्षण गृह अररिया के संचालन संबंधी सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं लाइन डिपार्टमेंट के साथ समन्वय, विशेष किशोर पुलिस इकाई इत्यादि एजेंडा पर गहन विचार विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा बाल संरक्षण कमेटी की गठन नियमानुसार पंचायत स्तर पर 15 जून तक गठित कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। जिले में कोरोना से मृत व्यक्तियों की सूची के आधार पर उनके नाबालिग बच्चों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ योग्य व्यक्तियों को निश्चित रूप से पहुंचाएं। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। श्रम अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि अभी तक कितने बाल श्रमिकों को मुक्त किया गया है। उसकी सूची समर्पित करना सुनिश्चित करें। सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों से अपील किया गया कि बॉर्डर क्षेत्र में बच्चों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की जानकारी पुलिस पदाधिकारी समय पर दें। सामान्य सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया के उक्त योजनाओं का लाभ समय पर योग्य लाभुकों तक हर हालत में सुलभ हो इसे सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, सिविल सर्जन ,सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं विभागीय पदाधिकारी, संबंधित संस्था के प्रतिनिधि तथा जागरण कल्याण भारती संस्था के अध्यक्ष श्री संजय कुमार मौजूद।