Header Ads Widget

12वीं की परीक्षा देकर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार चारों दोस्तों की दुर्घटना में मौत।



न्यूज़ डेस्क। नवादा। बड़ी खबर नवादा जिला से आई है जहां 12वीं की परीक्षा देकर लौट रहे एक ही बाइक पर सवार चारों दोस्तों की दुर्घटना में मौत हो गई है। हादसा हिसुआ पथ पर ज्ञान भारती स्कूल के पास हुआ। गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में पावापुरी रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी भी मौत हो गई। सभी युवक झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

मृतक का नाम पुरुषोत्तम कुमार, शिवम कुमार , गोलू कुमार पथरा एवं रोहित कुमार है। सभी मृतक टीएस कॉलेज में 12वीं की परीक्षा देकर लौट रहे थे की अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिसमें तीन छात्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि एक छात्र को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई।

फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है। सभी के परिजन को इसकी सूचना दे दी गई है।