सन आफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा :
पुर्णियां-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पोलिंग बूथ कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्तेखाब आलम ने समाहरणालय पुर्णिया में कार्यरत कौसर प्रवीण और पति मो० जावेद के सड़क दुर्घटना में हुए मौत पर गहरी चिंता और संवेदना व्यक्त करते हुए इस तरह लगातार हो रहे सड़क हादसाओं पर गहरी चिंता जताई है। श्री आलम ने कहा है कि सीमांचल में हर रोज कुछ न कुछ घटनाएं होती रहती है एक तो प्राकृतिक तौर पर यह क्षेत्र बाढ़ तथा सुखाड़ से ग्रस्त रहता ही है और रोजगार के लिए यहां के लोगों को अन्य प्रदेशों में चक्कर लगाना पड़ता है। वहीं आए दिन नेशनल हाईवे पर नशे में धूत बड़े गाड़ियों के ड्राइवर के मनमानी रवैए के कारण सड़क हादसाओं में मौत की खबर सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार को,परिवहन विभाग भारत सरकार को जीमेल के माध्यम से ज्ञापन देकर मांग किया है कि यह जांच का विषय है कि शराब बंदी कानून के बावजूद भी ड्राईवर किस नशे में चूर रहते हैं जो आए दिन सीमांचल क्षेत्र में या कहें रोज सड़क हादसा होता रहता है।श्री आलम ने मांग की है कि उच्च स्तर से जांच कराई जाए इसके सही कारणों का पता लगाकर निष्पादन किया जाए ताकि आगे से कोई बड़ा सड़क हादसा नहीं हो किसी का परिवार समय से पहले नहीं उजड़ जाए। श्री आलम ने कहा अधिकतर ट्रक से ही क्यों सड़क हादसे होते हैं एक सवालिया निशान है? और सीमांचल की जनता रोज हो रहे सड़क हादसे से हैरान परेशान और भयभीत हैं। सीमांचल की जनता रोज़ अपनों को खो रहे हैं। किसी का बेटा किसी का पति किसी का पिता किसी का दमाद असामायिक दर्दनाक मौत से मर रहे हैं यहां रोज चीख पुकार चीत्कार मातम का माहौल है। परिवार उजड़ रहा है लोग हर रोज रो और बिलख रहे हैं। गौरतलब हो रविवार को एनएच 57 अररिया गैयारी के निकट अनियंत्रित ट्रक ने डोरिया से शादी से लौट रहे दंपति को कुचल दिया। मो.जावेद और कौसर प्रवीण दोनों पति-पत्नी का मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गया। दंपति पूर्णिया के निवासी थें महिला कौसर प्रवीण समाहरणालय पूर्णिया में कार्यरत थीं।