पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पटना के पालीगंज में सोमवार की देर रात काम करके लौट रहे एक मजदूर को अज्ञात वाहन ने कुचल डाला। इस हादसे में मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मंगलवार की सुबह जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना मिली लोगों ने पटना पाली मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। टायर ट्यूब जलाकर लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन कर रहे लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पालीगंज निवासी स्व महेन्द्र डोम के 25 वर्षीय पुत्र इंदल डोम सोमवार की देर रात मजदूरी कर लौट रहा था।
इसी क्रम में सोमवार की देर रात किसी अज्ञात वाहन ने इंदल डोम को कुचल डाला। इस हादसे में इंदल डोम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने मृतक के शव को बीच सड़क पर रखकर पटना पाली मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। टायर ट्यूब जलाकर लोगों ने सड़क मार्ग जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोग मृतक के मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.