मधुबनी से आशिष / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के महथा निवासी पूर्व प्रखंड व जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष रह चुके रामनारायण चौधरी के निधन पर महथा के स्कूली बच्चों ने एचएम प्रेमनाथ गोसाईं की देखरेख में शोक मनाते हुए दो मिनट का मौन रखा। उनका आकस्मिक निधन सोमवार की सुबह हृदयाघात से हो गया। वे 68 वर्ष के थे।
शिक्षकों ने उनकी आत्मा की चिरशांति के लिए भगवान से प्रार्थना की तथा दुख की इस घड़ी में परिवार के लोगों को सहनशक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना प्रभु से की। शिक्षकों ने कहा कि वे न्याय प्रिय सरपंच के रूप में काम करते रहे। सरपंच के रूप में उनका कार्यकाल सराहनीय रहा था। मौके पर रामप्रकाश सिंह, शिबू राम, राजकुमारी समेत सभी कर्मी उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.