मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां अंचल क्षेत्र के पद्मा गांव निवासी श्रीनारायण पासवान को सीओ निशीथ नंदन ने पीएम राहत कोष से अनुग्रह अनुदान सहायता राशि के रूप में दो लाख रुपए का चेक अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को प्रदान किया। सीओ ने बताया कि वर्ष 2019 की हुई भारी बारिश में पद्मा गांव की मंजू देवी की मौत दीवार गिरने के कारण हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उनके परिजनों को चार लाख रुपए के चेक दिया गया था। पुनः डीएम के आदेशानुसार मृतक के पति श्री पासवान को पीएम राहत कोष योजना के तहत अनुग्रह अनुदान सहायता के रूप में दो लाख रुपए का चेक दिया गया है।