Header Ads Widget

नासरीगंज में माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न


👆 बीएसटीए प्रखंड इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव, साथ में बसंत हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक नेसार अहमद व अन्य

सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित प्लस टू हाईस्कूल के प्रांगण में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित तिथि के अनुसार बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ(बीएसटीए) का प्रखंड स्तरीय चुनाव रविवार को संपन्न हुआ। सभी प्रमुख पदों पर एक-एक ही नामांकन होने के चलते संघ के पदाधिकारियों का चुनाव तालियों की गड़गड़ाहट के बीच निर्विरोध कर लिया गया। इसी क्रम में अध्यक्ष पद पर पूर्व प्रखंड सचिव अरुण कुमार सिंह और सचिव पद पर नासरीगंज उच्च विद्यालय के शिक्षक मुरलिधर प्रसाद निर्वाचित हुए हैं। 

वहीं कोषाध्यक्ष पद पर‌ अजय पांडेय निर्वाचित किये गये। इसके अलावा छह जिला पार्षद, बारह अनुमंडल पार्षद और तीन साधारण पार्षद के पदों ‌का भी चुनाव निर्विरोध हुआ। चुनाव संपन्न होने के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहना कर शिक्षकों ने बधाई दी। पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान पर्यवेक्षक के तौर पर हाईस्कूल सुअरा के शिक्षक कमल नारायण, चुनाव पदाधिकारी के तौर पर हाईस्कूल मधुरामपुर अकोढ़ीगोला के रुस्तम अंसारी और सहायक चुनाव पदाधिकारी के तौर पर इसी स्कूल के शिक्षक विमल कुमार उपस्थित रहे।