Header Ads Widget

आप ने आम सभा कर पालीगंज में चलाया सदस्यता अभियान एवम् दुल्हिनबाजार ब्लॉक कार्यालय का किया उद्घाटन



पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार

बिहार पटना पालीगंज पंजाब की जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी बिहार में प्रदेश स्तर पर सदस्यता अभियान चला रही है। इसी क्रम में पालीगंज विधानसभा में विधानसभा प्रभारी शिवनाथ गुप्ता, युवा विधानसभा प्रभारी एस चंदन शर्मा पालीगंज ब्लॉक प्रभारी राहुल कुमार दुल्हिन बजार ब्लॉक प्रभारी राज कुमार, तथा पालीगंज युवा बिधानसभा प्रभारी एस चंदन शर्मा के द्वारा सदस्यता अभियान आम सभा के माध्यम से किया गया। आज सभा की अध्यक्षता पार्टी के युवा विधानसभा प्रभारी,नेता एस चंदन शर्मा , जबकि राजकुमार कर रहे थे।

पालीगंज के दुल्हिनबाजार प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन पूर्व बिहार पुलिस मे दरोगा रहे और वर्तमान में पार्टी के प्रखंड पंचायत प्रभारी (दुल्हिन बाज़ार) कामेश्वर प्रसाद जी के द्वार किया गया।

 पालीगंज में सदस्यता अभियान शुरू होने के प्रथम दिन ही सदस्यता प्राप्ति हेतु स्थानीय लोगो में काफी उत्साह देखा गया। आज महज तीन घंटे में ही सौ से अधिक लोगो ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली। 
पार्टी हवाले से विधानसभा प्रभारी शिवनाथ गुप्ता ने बताया की पालीगंज विधान सभा के चौक चौराहों पर सदस्यता अभियान अगले एक महीने तक जारी रहेगा मौके पर उपस्थित नंदलाल विश्वकर्मा मिथिलेश विश्वकर्मा चंदन कुमार पासवान मुरारी शर्मा मनीष कुमार विश्वकर्मा रंजीत मिस्त्री रोशन कुमार विकास कुमार राजेश यादव असलम अंसारी अमीर भगत परशुराम पासवान विकास कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।