सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज शहर के वार्ड नौ में संविधान रचयिता डॉ॰ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जदयू कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार और संचालन नगर अध्यक्ष डॉ॰ अमरेंद्र कुमार ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान अन्य वर्गों के साथ ही अनुसूचित वर्ग की ओर गया। और उन्होंने अनुभव किया कि संविधान में अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए जो व्यवस्था की गई है। उसका अनुपालन सही ढंग से नहीं हुआ। जिसके चलते समाज की एक बड़ी आबादी अशिक्षा और गरीबी की जिंदगी जीने को विवश है।
श्री सिंह ने कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश सरकार इन वर्गों के सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षिक व आर्थिक उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है। इस दौरान भीम राम और परशुराम पासवान को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इधर वार्ड आठ में भी डॉ॰ इंद्रेश्वर कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।
इधर नगर स्थित प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक रमेश कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम अयोजित किया गया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष नईमुद्दीन इदरीसी, संजय कुमार, रितेश कुमार, बबन चौधरी, जयनंदन कुमार, आफताब खां, जनक राम, रिंटू तिवारी, माधव गुप्ता, विजय चौरसिया, पंकज कुमार, जोखन पासवान और रोहित कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.