मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
खाजेडीह स्थित इंटर कालेज परिसर में विधायक मीना कुमारी, डॉ. धनेश्वर प्रसाद सिंह, नागेन्द्र नाथ झा ने अतिपिछड़ा जाति छात्रावास का उद्घाटन फीताकाट कर किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत बने इस भवन का निर्माण पूर्व मंत्री रहे कपिलदेव कामत के सौजन्य से 14 लाख 98 हजार की लागत पर कराया गया था।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक मीणा कामत ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों की मदद जरूरत के हिसाब से कर रही है। सरकार चतुर्दिक विकास के लिए संकल्पित है। विद्यार्थियों को मुफ्त तकनीकी शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार की ओर से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था की गई है।
बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया है। इस भवन का निर्माण 2019-020 में तत्कालीन पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत के एच्छिक कोष से संभव हो सका था। लेकिन कोरोना में हुए उनके निधन के बाद इस भवन का उद्घाटन नहीं हो सका था। उनके बताए मार्गों पर चलने की कोशिश करती हूं।
मौके पर प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार सिंह, पो. भागवत ठाकुर, जयवीर सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कारी ठाकुर, तहसीन अहमद, प्रो. रामप्रसाद सिन्हा, प्रो. शिवकुमार सुमन, अमरेश सिंह समेत सैकड़ों थे।