Header Ads Widget

उपभोक्ताओं को अपना निशाना बना रहे हैं साइबर अपराधी, रहें सावधान



न्यूज़ डेस्क । साइबर अपराधी अब बिजली उपभोक्ताओं को अपना निशाना बनाने लगे हैं। इस महीने में काफी लोगों के पास साइबर अपराधियों के मैसेज आ रहे हैं। साइबर अपराधियों द्वारा उपभोक्ताओं को बिजली बिल बकाया होने के मैसेज के साथ एक मोबाइल नंबर और बिल जमा करने का लिंक भेजा जा रहा है।

साथ ही यह भी चेतावनी दी जा रही है कि बिजली बिल एक सीमित अवधि तक जमा नहीं करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल करने पर फोन काट दिया जाता है और फिर एक मैसेज भेजा जाता है कि आप दिए गए लिंक से पैसे जमा कीजिए। लिंक के जरिए उपभोक्ताओं से ओटीपी भी लिया जाता है, जिसके बाद उनके बैंक अकाउंट से अपराधियों द्वारा पैसा निकाल लिया जाता है।

जानकारी के अनुसार साईबर अपराधी लोगों को बिल जमा करने के लिए व्यूअर एप या एनी डेस्क एप डाउनलोड करा कर अपने खाते में दस रुपये भेजने को कहते हैं। उपभोक्ता द्वारा बताए गए ऐप के माध्यम से रकम ट्रांसफर कर देने पर अपराधी उनके खाते को अपने नियंत्रण में कर मनचाही रकम अपने खाते में स्थानांतरित कर लेते हैं। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को ऐसे फ्रॉड मैसेज करने वाले लोगों से सावधान रहने की सलाह दी है। कहा कि वे ऐसे मैसेज से सतर्क रहें। साथ ही ऐसी किसी भी जानकारी के लिए स्थानीय बिजली विभाग के कार्यालय से तुरंत संपर्क करें।