👆 समारोह में उपस्थित सहायक विद्युत अभियंता धीरेंद्र कुमार, जेई श्रीकांत उपाध्याय व अन्य
सासाराम | जिला संवाददाता
नगर स्थित पावर सब स्टेशन के प्रांगण में एक समारोह आयोजित कर काराकाट के विद्युत जेई श्रीकांत उपाध्याय को बिदाई दी गई। इस अवसर पर लोगों ने श्री उपाध्याय को अंगवस्त्र देकर व फूल मालाएं पहना कर सम्मानित किया। और नम आंखों से बिदा किया। जेई को गुलदस्ते भी भेंट किये गये। मौके पर सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार, सहायक आईटी मैनेजर धीरज कुमार, जेई पंकज कुमार, दुर्गेश कुमार, हरिशंकर दिवाकर, रितेश कुमार गुप्ता, अजीत कुमार, सुषमा कुमारी, राजू, सोमेश्वर शर्मा, रेयासत हुसैन, मो० रफीक, शेखर, ददन और राकेश इत्यादि उपस्थित थे।