👆 क्रिकेट के फाइनल मैच का फीता काटकर उदघाटन करतीं मुखिया मंजू देवी व अन्य
सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत तुर्कबिगहा गांव स्थित जसामुद्दीन स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच अरवल के पूराकोठी और नासरीगंज के हरिहरगंज की टीम के बीच खेला गया। जिसमें पूराकोठी 55 रनों से विजयी हुई। निर्धारित बारह ओवरों में विजेता टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विजेता टीम ने निर्धारित बारह ओवरों में 165 रन बनाए। जिसके बाद जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिहरगंज की टीम मात्र 110 रन पर ही सिमट गई।
इस तरह पूराकोठी ने कप पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ दि मैच व मैन ऑफ दि सीरीज का पुरस्कार विजेता टीम के खिलाड़ी सन्नी कुमार को दिया गया। अंपायरिंग की भूमिका दिलशेर और जाहिद ने की। विजेता और उपविजेता को कप व मेडल प्रदान किया गया। अन्य सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। इसके पूर्व मैच का उदघाटन खिरियावं पंचायत की मुखिया मंजू देवी ने फीता काटकर किया। मुखिया ने कहा कि खेल से बच्चों व युवाओं का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। और हार जीत की परवाह किये बगैर खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।
मौके पर उपमुखिया गुफरान उर्फ गोल्डन खां, इम्तेयाज खान, बीडीसी बिरेंद्र यादव, जुम्मन खान, मतलूब खान, अरुण यादव, सरजू सिंह, सुदर्शन कुमार और अनिल कुमार समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।