Header Ads Widget

बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विक्षिप्त युवक ने किया हमला। सुरक्षा में हुई भारी चूक।


विडियो : सोशल मीडिया

न्यूज़ डेस्क। पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक सिरफिरे युवक ने हमला कर दिया। सीएम नीतीश कुमार बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम में शीलभद्र की प्रतिमा के माल्यार्पण के लिए पहुंचे थे, कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने सीएम को पीछे से मुक्का मार दिया। इसी दौरान सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया। युवक की पहचान बख्तियारपुर के रहने वाले शंकर उर्फ छोटू के रूप में हुई है। सुरक्षाकर्मियों ने सिरफिरे युवक को पकड़ कर स्‍थानीय पुलिस को सौंप दिया है।



दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर में एक मूर्ति पर माल्यार्पण करने गए थे। इस दौरान जैसे ही वो मंच पर थे, पीछे से लोगों को धक्का देते हुए एक युवक मंच पर जा चढ़ा और सीएम पर हमला बोल दिया। हालांकि सीएम सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों ने युवक को फौरन पकड़ लिया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी महौल हो गया। फिलहाल युवक ने ऐसी हरकत क्यों की इसके लिए उससे पूछताछ की जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुक्का चलाने वाला आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वो इस से पहले भी कई तरह की अजीबों गरीब हरकत कर चुका है, हाल ही में यह युवक अपने घर की छत से भी कूद चुका है।