सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित शहीद भगत सिंह वाचनालय में बुधवार को भाकपा माले लिबरेशन के तत्वावधान में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव का 91वां शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं अर्पित कर की गई। तत्पश्चात दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। लोगों ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव अमर रहे के नारे भी बुलंद किये। और अध्यक्षता करते हुए जिला सचिव नंदकिशोर पासवान ने कहा कि आजादी के 75वें वर्षगांठ पर अमृत उत्सव का दिखावा कर देश की तानाशाह सरकार अपनी झूठी उपलब्धितयां बताने का प्रयास काॅरपोरेट परस्त मीडिया के जरीए कर रही है। और उन्हें आजादी की लड़ाई में कुर्बानियां देने वाले वीर सपूतों को याद करने की फुर्सत नहीं है।
जिला सचिव ने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी, हिंसा, दमन और लूट के इस चरम काल को अमृत काल बताया जा रहा है। लेकिन वास्तविकता यह है कि भाजपा-आरएसएस सावरकर जैसे माफी वीरों को आजादी का नायक साबित करने में लगी है। और गांधी के हत्यारों का महिमामंडन किया जा रहा है। प्रखंड सचिव मिथिलेश तिवारी, काराकाट प्रखंड सचिव भैयाराम पासवान, जिला कमेटी सदस्य राजेंद्र सिंह, कैसर निहाल, नंदजी, अवधेश राम, नंदकुमार सिंह, सुर्यदेव, रिंकू बैठा, लालबहादुर सिंह इत्यादि ने भी सभा को संबोधित किया।
इधर अमियावर गांव में सीपीआई के अंचल सचिव व पूर्व मुखिया सुनिल सिंह के नेतृत्व में भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत नेता की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं अर्पित कर की गई। मौके पर सीपीएम के मदन किशोर सिन्हा, बिंदेश्वरी प्रसाद, पारसनाथ चौधरी, संतोषी चौधरी, सगीर अंसारी, राकेश रंजन और रमेश चौधरी इत्यादि उपस्थित थे।