केन्द्रीय चयन परिषद्, सिपाही भर्ती द्वारा आयोजित बिहार अग्निशमन सेवा में अग्निक पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन हेतु डीएनवाई कॉलेज में संबंधित वीक्षकों की बैठक हुई। शिक्षक प्रकोष्ठ में शनिवार को हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. चन्द्रशेखर प्रसाद ने की। वीक्षकों को ब्रीफ करते हुए प्राचार्य ने कहा कि इस केन्द्र पर 792 अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी है, जिसकी सारी व्यवस्था कर ली गई है। परीक्षा हरहाल में कदाचारमुक्त होगी। उन्होंने डीएम द्वारा निर्धारित सभी मानकों पर विस्तार से चर्चा की। परीक्षा दो पालियों में होनी है।
बैठक में प्रो. कैलाशपति यादव, प्रो. प्रो. हरिश्चन्द्र यादव, प्रो. उपेंद्र कुमार केसरी, प्रो. इन्द्रकांत सिंह, प्रो. जयकुमार यादव, प्रो. सत्यनारायण यादव, प्रो. सुरेश प्रसाद, प्रो. लालबिहारी शरण, प्रो. कृष्ण कुमार यादव, प्रो. रामपरीक्षण यादव, प्रो. महेन्द्र यादव, रामचन्द्र यादव, अशोक चौधरी, फुलेश्वर यादव, रामचन्द्र यादव, कमलेश कुमार, अरविन्द, जीबछ यादव समेत अन्य कर्मचारी गण शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.