Header Ads Widget

होली मिलन समारोह में शामिल हुए एमएलसी प्रत्याशी

👆 होली मिलन समारोह में मंच पर उपस्थित एमएलसी प्रत्याशी कृष्णा सिंह व अन्य

सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत जमालपुर गांव में पोखराहां पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार उर्फ टिंकू सिंह की‌ अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजद के एमएललसी प्रत्याशी कृष्णा सिंह ने कहा कि जिस तरह होली में विभिन्न रंगों में रंगे मनुष्य की व्यक्तिगत पहचान सिर्फ मानव के रूप में होती है। ठीक वैसे ही विभिन्न रंगों से मिल कर हमारे देश का निर्माण हुआ है। जो भारत कहलाता है। और पूरे विश्व में अनेकता में एकता के लिए भारत की मिसाल दी जाती है। उन्होंने कहा कि होली पर्व समाज को भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द की ओर आकर्षित करता है। 

इसी के साथ प्रत्याशी ने लोगों से उनके पक्ष में अधिक‌ से‌ अधिक वोट देने और दिलवाने की अपील भी की। मौके पर पूर्व प्रमुख पवन कुमार, मुखिया कृष्णा सिंह, वकील‌ यादव, बीडीसी नागेंद्र गुप्ता, साजिद हुसैन, अलबेला राम, मुंशी प्रसाद, पूर्व मुखिया चंदन सिंह, पूर्व पार्षद अजय सिंह, समाजसेवी पंकज साह, कौशल यादव, शाहिद हुसैन, धर्मेंद्र सिंह, उत्सव कुमार, डॉ॰ मुन्ना सिंह और बिरेंद्र कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित थे।