मधुबनी / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां की बेलाही पंचायत के गाढ़ा गांव स्थित पंचायत भवन में गुरुवार को उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने होली मिलन किया। कार्यक्रम मुखिया अवतारी देवी की देखरेख में किया गया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मिलन पर्व होली को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की जरूरत है।
मौके पर उपमुखिया सुशील मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद महासेठ, रामबालक सिंह,मुखिया प्रतिनिधि शंकर राम, दिनेशचन्द्र सिंह, शशिभूषण पटेल, मोहन पासवान, पप्पू महतो, मो. ईशा, परमेश्वर, राजा महासेठ, संजय शर्मा, रवीन्द्र ठाकुर आदि थे।