Header Ads Widget

फारबिसगंज के व्यवसायी विपुल छाजेड़ की अररिया से अपहरण की आशंका



Breaking news ,सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा

फारबिसगंज के व्यवसायी विपुल छाजेड़ के अररिया से अपहरण की आशंका जतायी जा रही है । हालांकि अभी तक कहीं से कोई फिरौती अथवा किसी भी प्रकार की घटना व लूट आदि की सूचना नहीं मिलने के कारण हीं परिजनों ने श्री छाजेड़ के गुमशुदगी की सूचना शाम 05 बजे के करीब पुलिस को दी है । जिसके बाद से हीं पूरे अररिया जिले की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है । एसपी अशोक कुमार सिंह स्वयं मामले की तहकीकात में जुट गए हैं । बताते हैं की श्री छाजेड़ व्यवसायिक वसूली के लिए बुधवार को अररिया गए हुए थे । डेढ़ बजे दिन से हीं उनका मोबाइल बंद आ रहा है । 

40 वर्षीय व्यवसायी श्री छाजेड़ फारबिसगंज के मुंशी पोखर स्थित स्व. मोहनलाल जी छाजेड़ के पोते एवं बच्छराज छाजेड़ के पुत्र बताये जाते हैं । वे पतंजलि आयुर्वेद फूड प्रोडक्ट के थोक विक्रेता हैं । उनके पिता बछराज जी खाद्यान्न खरीद - बिक्री का कार्य करते हैं । हालांकि कोरोना काल के चलते उनका भी व्यवसाय खासा प्रभावित होने की चर्चा है । उनके एक अन्य भाई दिल्ली में रहते हैं ।