बुधवार। आज बिहार दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में राज्य की चर्चित नाट्य संस्था प्रयास ने आर.बी .आई के सौजन्य से "जानकर बनिए सर्तक रहिए "नुक्कड़ नाटक का शानदार तीन प्रदर्शन हुआ। नाटक के माध्यम से बैंकिंग के विभिन्य योजनाओं का पर प्रकाश डाला गया। डिजिटल डंडिया,कैश लेश, साइबर क्राइम आदि विशेष जानकारी दी गई।
प्रख्यात रंगकर्मी मिथिलेश सिंह निर्देशित इस नाटक में उदय सागर,विजय कुमार सिंह,गंगा सागर, रामेश्वर कुमार,आशिष कुमार,सौरभ कुमार,रजनी शरण,गौतमी कुमारी और हाबिन्स कुमार ने अपनी आपनी भुमिका बखुबी निभाया।



0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.