Header Ads Widget

कोविड वैक्सीनेशन को ले बीडीओ ने की बैठक


👆 मुखियाओं के साथ बैठक करते बीडीओ व अन्य

सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड में सरकार के निर्देशानुसार आगामी 14 से 19 फरवरी तक वार्ड वार वैक्सिनेशन को ले सभी पंचायतों के मुखिया व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ जफर इमाम ने बैठक की। इस अवसर पर अभियान की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। अभियान के तहत सभी पंचायतों में वार्ड सभा कर 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों को कोविड के प्रथम, द्वितीय एवं प्रीकॉशन डोज का टीकाकरण निर्धारित तिथि के अंदर किये जाने को ले तैयारी की समीक्षा की गई। बीडीओ ने बताया कि उक्त अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक कर शत प्रतिशत टीकाकरण कराने को ले जनप्रतिनिधियों को सहयोग अपेक्षित है। अभियान के तहत पंचायतवार प्रथम दिन डेहरी, परसियां, धनाव पंचायत से टीकाकरण की शुरुआत होगी। में उक्त अभियान की शुरुआत होगी। मौके पर इटिम्हां मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमार, मुखिया अफसाना खातुन, वकील यादव, निशु देवी, अनिता देवी, साजिद हुसैन, पंकज साह, कौशल कुमार सिंह, पीएचसी एमओआईसी डॉ॰ एनके आर्या, बीएचएम अनिल सिंह,बीसीएम शकील अहमद , केयर इंडिया के प्रबंधक जितेंद्र श्रीवास्तव,  बीआरपी उम्मत रसूल,केयर इंडिया के प्रबंधक जितेंद्र श्रीवास्तव और आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका इत्यादि उपस्थित थे।