न्यूज़ डेस्क। पटना के वार्ड संख्या 39 के पूर्व प्रत्याशी एवं समाज सेवक राहुल यादव ने शुक्रवार अपने भंवर पोखर कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में आयुष्मान कार्ड, हेल्थ कार्ड तथा इ-श्रम कार्ड का वितरण किया। इस मौके पर राहुल यादव ने बताया वह हमेशा अपने वार्ड संख्या 39 की जनता के साथ खड़े हैं इस वार्ड की किसी भी प्रकार की समस्या की आवाज वह हमेशा उठाते रहे हैं।
बताते चलें 2016 में राहुल यादव पटना के वार्ड संख्या 39 से वार्ड पार्षद प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए थे पर वह मात्र 87 वोट से हार गए थे इस बार वह फिर आने वाले चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं इनका कहना है कि इस बार वह भारी मतों से जीतेंगे इसका कारण इनके द्वारा किया गया सामाजिक कार्य है जो यहां की जनता के प्यार और आशीर्वाद है जो उन्हें इस बार अपना वार्ड पार्षद बना देखना चाहती है।
बिना किसी भेदभाव के किया मदद :
राहुल यादव ने बताया कि जब कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश को लॉकडाउन किया गया था उस समय उनके वार्ड में भी लोगों के लिए खाने की समस्या खड़ी हो गई थी खास तौर पर दैनिक मजदूर इसके अलावा सड़क पर रहने वाले लोगों तक को खाना नहीं मिल पा रहा था । उस समय वह अपने समर्थकों के साथ ऐसे सभी लोगों को खाना के साथ सूखा अनाज एवं जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराई । जो लोग लॉकडाउन में फंस गए थे उनके रहने की व्यवस्था करवा कर उनके घर तक वापस भेजने की व्यवस्था भी इन्होंने की। साथ ही वे बताते हैं जिस किसी भी जगह पर उन्हें पता चला की कोई किल्लत से जूझ रहा है वहां उन्होंने जहां तक हो सके उनकी मदद पहुंचाई।
इनके वार्ड में जहां भी चापाकल, सप्लाई नल, स्ट्रीट लाइट खराब और बंद पड़ा था उसको इन्होंने अपने निजी राशि से मरम्मत कर दोबारा चालू करवाने का भी काम करते रहे हैं । उन्होंने वार्ड 39 की जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं।
मुख्य समस्या इस वार्ड की यहां फैली गंदगी है, कई लोगों का अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है और बना भी है तो उसमें उनका नाम, पता आदि गलत है ऐसे व्यक्ति राहुल यादव से इनके कार्यालय या इनके दिए गए मोबाइल नंबर पर इनसे संपर्क कर अपना कार्ड बनवा या सुधरवा सकते है।