Header Ads Widget

बीपीआरओ ने किया प्रमुख को‌ सम्मानित



सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड मुख्यालय में बीपीआरओ विजय कुमार ने शनिवार को‌ प्रखंड प्रमुख योगेश कुमार यादव और उपप्रमुख संतोष कुमार को डायरी व कलम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों ‌व अधिकारियों के आपसी समंवय‌ और सहयोग से ही प्रखंड का विकास संभव है। वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी सम्मानित किये जाने को‌ लेकर अधिकारी का अभिवादन करते‌ हुए धन्यवाद कहा। मौके पर बीडीसी सुनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अलबेला राम इत्यादि उपस्थित थे।