न्यूज़ डेस्क। आज बसंत पंचमी के अवसर पर पटना में तेजप्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी के नाम पर बनाई गई कंपनी 'एलआर' ब्रांड नाम से एलआर राइस एंड मल्टीग्रेन को आज बसंत पंचमी के दिन लांच किया। 
इस मौके पर तेजप्रताप यादव ने
बताया कि 'एलआर' ब्रांड राइस एंड मल्टीग्रेंस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा पहले केवल पूरे बिहार में चावल का व्यापार किया जाना है।
तेजप्रताप ने हाल ही में 'एलआर' ब्रांड अगरबत्ती का व्यवसाय तो पहले से ही कर रहे हैं और इसका शो रूम एवम डिस्ट्रीब्यूटर आशा फर्नीचर को दे रखा है।
पत्रकारों से बातचीत में तेजप्रताप ने बताया कि किसानों को इससे जोड़ा जाएगा। उनके कृषि उत्पाद को वह खरीदेंगे। इससे बिहार के किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ समृद्ध व सशक्त बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अपना उपजाऊ, खाओ और अपना कमाओ है। तेजप्रताप ने कहा कि हम लोग यदुवंशी हैं, शुरू से बिजनेस में रहे हैं। हम नौजवानों को रोजगार देने का काम कर रहे हैं। 19 लाख देने का वादा किया था मोदी सरकार ने। कोई भी नौजवान आये तो अपने फैक्ट्री में रोजगार देंगे। उन्होंने नारा दिया है कि अपना उगाइये अपना खाइए।
उन्होंने कहा कि कंपनी के लिए डिस्ट्रीब्यूटर खोजा जा रहा है। डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से लोगों तक चावल पहुंचाया जाएगा। वहीं, जल्द ही बेसन, आटा, सत्तू और मैदा भी मार्केट में लाया जाएगा, साथ ही तेजप्रताप ने कहा उनके इस नए बिजनेस से किसानों के साथ साथ बिहार के बेरोजगार युवकों का भी सीधा फायदा होगा।

 
 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.