Header Ads Widget

मंगरावं के नवनिर्वाचित सरपंच ने पदभार ग्रहण किया



सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत मंगरावं ग्राम कचहरी के नवनिर्वाचित सरपंच मोतीलाल साह ने शनिवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया। मंगरावं गांव स्थित कचहरी भवन में एक सादे समारोह के दौरान पूर्व सरपंच राजेंद्र उपाध्याय ने उन्हें न्याय पगड़ी पहना कर पद स्थानांतरित किया। वहीं सरपंच ने पूर्व सरपंच को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सरपंच ने कहा कि वे लोगों को बिना किसी भेदभाव के न्यायपूर्ण सेवा प्रदान करेंगे। वहीं पूर्व सरपंच ने कहा कि उन्हें विगत दो बार पंचायत की जनता ने सेवा का अवसर प्रदान किया। मौके पर मुखिया वकील कुमार सिंह, ग्राम कचहरी सचिव रामकुमार उपाध्याय, न्याय मित्र मनोज कुमार तिवारी, उपसरपंच उमेश सिंह एवं लगातार चौथी बार चुनाव जीतने वाले वयोवृद्ध 80 वर्षीय पंच रामलखन सोनार, दिवाकर उपाध्याय के अलावा सभी पंच उपस्थित थे।