Header Ads Widget

लोक पंच द्वारा आयोजित की गई गंगा सफाई अभियान, वाक सेशन का भी हुआ आयोजन



न्यूज़ डेस्क। लोक पंच द्वारा आयोजित गंगा सफाई अभियान और वाक सेशन का आयोजन पटना के टॉप मॉडलों एवम लोकपंच के साथियों द्वारा किया गया । जिसमे गंगा किनारे पर वाक एवम गंगा किनारे जो कूड़ा करकट और गंदगी बिखरे पड़े थे उसे एकत्रित करके एक जगह इकट्ठा किया गया। इस कार्यक्रम में साईं की रसोई संस्था के संचालक प्रकाश भाई साहब और उनके सहयोगी प्रशांत कुमार द्वारा कलाकारों के लिए झाड़ू आदि सामग्री का व्यवस्था किया गया। 



कार्यक्रम के संचालक लोक पंच के सदसय अमन आयुष्मान ने बताया की गंगा सफाई के लिए हम पटना के मॉडल्स हमेशा अग्रेषित है। कार्यक्रम के दौरान लोक पंच के सचिव का मनीष महिवाल ने कहा इस तरह के कार्यक्रम हम हमेशा करते रहे हैं और आगे भी जारी रखेंगे।इस कार्यक्रम में मुख्य सम्मिलित लोगों में अंजली रॉय और प्रभात सिंह , रजनीश पांडे, देवेंद्र चौबे ,रोहित प्रियांशु , शशि कुमार, रामप्रवेश ,अविनाश आनन्द ,कृष्ण देव एवम लोक पंच के अध्यक्ष रामकुमार सिंह आदि कलाकारों ने हिस्सा लिया।