- 23 जनवरी से पल्स पोलियो चक्र की होगी शुरुआत,
- 03 चरणों में होगा मिशन इन्द्रधनुष का संचालन
- जिला टास्क फोर्स की बैठक में कोरोना टीकाकरण व नियोजन पखवाड़ा पर हुई गहन चर्चा
अररिया, 06 जनवरी ।
सन आफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा
जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण का अगला चरण 23 जनवरी से शुरू होगा। इसकी सफलता को लेकर विभागीय स्तर से जरूरी तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। अभियान की सफलता को लेकर गुरुवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक उप विकास आयुक्त मनोज कुमार की अगुआई में संपन्न हुई। जिला टास्क फोर्स की बैठक में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर आयोजित होने वाले पोलियो चक्र की सफलता को लेकर विस्तृत रणनीति पर विचार किया गया। साथ ही नियमित टीकाकरण, मिशन इन्द्रधनुष के तहत संचालित विशेष टीकाकरण अभियान, कोरोना टीकाकरण व आगामी परिवार नियोजन पखवाड़ा की सफलता पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में डीईओ राजकुमार, डीपीओ आईसीडीएस सीमा रहमान, यूएनडीपी के वीसीसीएम मो शकील आजम, पिरामल स्वास्थ्य के डीपीएल संजय झा, एसएमसी यूनिसेफ आदित्य कुमार सभी एमओआईसी व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद थे।
23 से 28 जनवरी के बीच होगा पल्स पोलियो अभियान :
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मो मोईज ने कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में नियमित टीकाकरण की प्रक्रिया जिले में प्रभावित हुई है। विशेष प्रयास करते हुए इसमें सुधार की जरूरत है। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर आयोजित होने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया। डीआईओ ने कहा कि 23 से 28 जनवरी के बीच पल्स पोलियो राउंड का संचालन किया जाना है। इसमें लगभग 7.30 लाख से बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। इसी क्रम में 07 फरवरी, 07 मार्च व 07 अप्रैल को मिशन इन्द्रधनुष के तहत विशेष टीकाकरण अभियान संचालित किया जाना है। उन्होंने बेहतर रणनीति के तहत अभियान की सफलता को लेकर जरूरी प्रयास सुनिश्चित कराने की बात कही।
निरंतर प्रयास से पोलियो पर प्रभावी नियंत्रण हुआ संभव :
डब्ल्यूएचओ के एसएमओ शुभान अली ने कहा कि वैश्विक स्तर पर किये गये निरंतर प्रयास के दम पर हम पोलियो को नियंत्रित करने में सफल रहे हैं। फिलहाल पूरे विश्व में पोलियो के महज 05 मामले हैं। अपनी कोशिशों को हमें आगे भी लगातार जारी रखने की जरूरत है। ताकि पोलियो को फिर से महामारी का रूप लेने से रोका जा सके। अभियान की सफलता को लेकर उन्होंने कई जरूरी सुझाव दिये। पोलियो अभियान की सफलता के लिये 1401 हाउस टू हाउस टीम, 213 ट्रांजिट टीम, 35 मोबाइल टीम व 10 एकल टीम का गठन किये जाने की जानकारी उन्होंने दी।
महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं की सफलता विभाग की जिम्मेदारी :
बैठक को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन अररिया ने कोरोना संक्रमण के मामलों पर कहा कि संभावित मरीजों की जांच व अधिक से अधिक लोगों के कोरोना टीकाकरण के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का सफल संचालन हमारा दायित्व है। इसे लेकर जरूरी प्रयास का निर्देश उन्होंने बैठक में मौजूद स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों को दिया।