- सामुदायिक स्तर हुआ बैठकों का आयोजन, जन जागरूकता व प्रचार-प्रसार में जुटे रहे अधिकारी व कर्मी
- अभियान के तहत 1.37 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य, प्रखंडवार हुआ लक्ष्य निर्धारित
अररिया, 03 दिसंबर
SON OF SIMANCHAL,GYAN MISHRA।
अररिया। जिले में शनिवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान को लेकर जरूरी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अभियान की सफलता को लेकर शुक्रवार को पूरे दिन टीकाकरण के लिये लोगों को प्रेरित करने संबंधी गतिविधियां संचालित की जाती रही। रिफ्यूजल वाले चिह्नित इलाकों में वरीय प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों की अगुआई में जहां बैठकों का दौर चलता रहा वहीं अभियान में संलग्न तमाम विभागीय अधिकारी व कर्मी व्यक्तिगत स्तर पर लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें टीकाकरण के लिये प्रेरित करते देखे गये। अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर पीएचसी स्तर से विशेष प्रचार वाहनों को क्षेत्र भ्रमण के लिये रवाना किया गया। सामुदायिक स्तर पर आयोजित बैठकों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, धर्मगुरु सहित अन्य क्षेत्र के प्रभावी लोगों को शामिल करते हुए लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने संबंधी गतिविधियां का आयोजन किया गया।
अभियान के तहत 1.37 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य :
शनिवार को आयोजित विशेष अभियान के तहत जिले में 1.37 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। रिफ्यूजल इलाकों में जहां लोगों को टीका का पहला डोज लगाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। वहीं निर्धारित समय पूरा होने टीका के दूसरे डोज से वंचितों को अभियान के तहत प्राथमिकता के आधार पर टीकाकृत किया जाना है।
लक्ष्य की तुलना में 72 फीसदी लोग ले चुके हैं टीका की पहली डोज :
सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने बताया कि जिले में कुल 18. 86 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें अब तक 13.68 लाख लोगों को टीका की पहली डोज लगायी जा चुकी है। वहीं टीका की दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 6.43 लाख है। सिविल सर्जन ने बताया कि प्रथम डोज के टीकाकरण के मामले में जिले की उपलब्धि 72 फीसदी के करीब है। वहीं प्रथम डोज की तुलना में 47 प्रतिशत लोगों को टीका की दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कोरोना का नया वैरिएंट दुनिया के अन्य देशों के साथ भारत में भी अपना पांव पसारने लगा है। इसे देखते हुए यथाशीघ्र जिले में शतप्रतिशत लोगों का टीकाकरण विभागीय प्राथमिकताओं में शुमार है। इसे लेकर जरूरी पहल की जा रही है। शनिवार को आयोजित अभियान इसी की एक कड़ी है।