सन आफ सीमांचल, ज्ञान मिश्रा
- यूनिसेफ और टीचर्स ऑफ बिहार दोनों साथ मिलकर करेंगे बिहार की शैक्षिक बेहतरी के लिए कार्य
- विश्व की प्रतिष्ठित संस्था यूनिसेफ ने बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार को बनाया अपना पार्टनर।
मंगलवार को पटना स्थित होटल चाणक्य में यूनिसेफ बिहार के तरफ से यूनिसेफ के द्वारा बिहार में संचालित कार्यों की समीक्षा के लिए एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार को भी अपने कार्यों को प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया। टीचर्स ऑफ बिहार के तरफ से प्रतिनिधि के रूप में शामिल भागलपुर जिले की शिक्षिका सह टीम की मॉडरेटर खुशबू कुमारी एवं नम्रता मिश्रा के द्वारा टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा प्रकाशित किए जाने वाले सारे डॉक्यूमेंट्स एवं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किए जा रहे शैक्षिक जगरूता से संबंधित कार्यों की प्रस्तुति दी गई।
इस समीक्षात्मक बैठक में शामिल यूनिसेफ बिहार के चीफ ऑफ फील्ड ऑफिस नफीसा विनते शफीक, प्रोग्राम मैनेजर शिवेंद्र पांड्या, शिक्षा विशेषज्ञ पुष्पा जोशी, कंसल्टेंट सैयद अब्दुल मोइन, प्लानिंग मॉनिटरिंग एंड इवेल्यूएशन स्पेशलिस्ट प्रसन्ना ऐश एवं वास ऑफिसर प्रभाकर सिन्हा ने भी ने भी टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा बिहार में शैक्षिक बेहतरी के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की है।
यूनिसेफ बिहार की चीफ ऑफ फील्ड ऑफिस नफीसा विनते शफीक ने कहा कि बिहार के सरकारी विद्यालयों के बच्चों और शिक्षकों की प्रतिभाओं को और समाज में शिक्षकों के सम्मान को आगे बढ़ाने के लिए टीचर्स ऑफ बिहार लगातार प्रयास कर रही है।
टीचर्स ऑफ बिहार के लिए सबसे खास बात यह रही कि यूनिसेफ के द्वारा पूर्व में भी टीचर्स ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वाधान में कई शैक्षिक एवं जन जागरूकता से संबंधित कार्यों को संपादित करने का मौका मिला लेकिन आज तक टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा इसके बदले में यूनिसेफ सहित किसी भी अन्य संस्था या गैर सरकारी संगठन से कोई भी राशि नहीं ली गई। इसके बावजूद पूर्णतः निःस्वार्थ भाव से बिहार के शिक्षकों की बेहतरी के लिए टीचर्स ऑफ बिहार समर्पित होकर लगातार कार्य कर रही है।
टीचर्स ऑफ बिहार के इसी निःस्वार्थ कार्य की भावना को देखकर यूनिसेफ की टीम ने बिहार में अपने स्तर से किए जा रहे शैक्षिक कार्यों की बेहतरी के लिए अपने सहयोगी के रूप में मान्यता दी है। आने वाले समय में यूनिसेफ के द्वारा बिहार में जो भी कार्य शैक्षिक बेहतरी के लिए किए जाएंगे उसमें टीचर्स ऑफ बिहार की भी पूर्णतः सहभागिता रहेगी।
टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर पटना जिले के शिक्षक शिव कुमार ने यूनिसेफ जैसी प्रतिष्ठित संस्था के साथ बिहार में बिहार की शैक्षिक बेहतरी के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए आमंत्रित किए जाने पर हर्ष व्यक्त की है। साथ ही यूनिसेफ की इस पहल को टीचर्स ऑफ बिहार की टीम एवं बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी उपलब्धि बताई है। उन्होंने बिहार के शिक्षकों से अपील की है कि बिहार में शैक्षिक बेहतरी के लिए अपने-अपने विद्यालयों में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को टीचर्स ऑफ बिहार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर साझा करे जिससे बिहार के लाखों शिक्षक आपके नवाचारी गतिविधि को अपने विद्यालय में अपना कर विद्यालय के बच्चों को लाभान्वित करा सके। इसकी जानकारी टीचर्स ऑफ बिहार के प्रवक्ता रंजेश कुमार ने दी।