सन आफ सीमांचल, ज्ञान मिश्रा
कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद पूर्णिया शांत था। लोग बेफिक्र होकर बिना मास्क के ही बाहर घूम रहे थे। लेकिन अब बिना मास्क के घर से निकलना भारी पड़ सकता है। पूर्णिया में भी अब इंदौर से कोरोना का पदार्पण हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने पूर्णिया के दो लोगों में कोरोना की पुष्टि कर दी है।
संक्रमण रोग पदाधिकारी नीरज कुमार निराला ने बताया कि गुलाबबाग से यह मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि गुलाबबाग में इंदौर से एक व्यक्ति अपने परिजनों से मिलने आया था। उनकी तबियत अचानक खराब हो गई। जब जांच कराया तो कोविड पॉजिटिव पाया गया। पॉजिटिव मरीज फिर वापस इंदौर तो चले गए लेकिन परिवार के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी।
परिवार के लोगों ने आनन-फानन में कोविड जांच कराई तो आरटीपीसीआर रिपोर्ट में दो सदस्य पॉजिटिव पाए गए। रिपोर्ट देखते ही पॉजिटिव मरीज के परिवार से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींदे उड़ गईं।
दोनों पॉजिटिव मरीजों को किया गया होम आइसोलेट
दोनों मरीजों को गुलाबबाग स्थित उनके आवास पर ही होम आइसोलेट कर दिया गया है। दोनों मरीजों के ऊपर विभाग कड़ी निगरानी रख रहा है। वैसे दोनों में अभी तक कोई सिम्टम नहीं है।