Header Ads Widget

पटना के कंकड़बाग इलाके में किन्‍नर की गोली मार कर की गई हत्या। शव के साथ किन्‍नरों ने किया रोड़ जाम, कई गाड़ियों के तोड़े शीशे।



न्यूज़ डेस्क। पटना के व्यस्त माने जाने वाले कंकड़बाग इलाके के चिरैयाटांड़ पुल के नीचे सोनी देवी उर्फ़ संनी नमक किन्‍नर सुबह सात बजे जख्मी हालत में मिला। आनन-फानन में उसे पास के श्रीराम अस्‍पताल ले जाया गया। वहां डाक्‍टर ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक युवक के सीने में गोली लगी हुई थी।

मृत्यु की खबर जैसे ही किन्नर समाज को मिली भारी संख्या में किन्नरों की जमात श्री राम हॉस्पिटल के सामने वाले रोड को जाम कर दिया। इस दौरान कई गाड़‍ियों के शीशे तोड़ दिए। ईंट-पत्‍थर भी चलाए। कई गाड़‍ियों को उलट-पलट दिया। वे जल्‍द हत्‍यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों के साथ भी धक्‍का-मुक्‍की कर दी। पुलिस प्रशासन ने हत्यारे की जल्द ही गिरफ्तारी की बात की तब जाकर करीब तीन घंटे बाद वे शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताते चलें बीते सोमवार को गायघाट इलाके में भी एक किन्नर की मौत हो चुकी है। यह मामला शहर के गायघाट इलाके में एक किन्नर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से ही जुड़ा था। वहां भी प्रदर्शनकारी किन्नरों ने पुलिस और प्रशासन से घटना के दोषियों को पकड़ने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।