मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
कोरोना वैक्सीनेशन के सप्ताहिक टीकाकरण के दौरान वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक लेनेवाले आठ लोगों बीच मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक भवन के सभागार में पुरस्कार दिया गया। इनका चयन लकी ड्रॉ के माध्यम से किया गया था। पुरस्कार वितरण समारोह केयर इंडिया की ओर से आयोजित था। कार्यक्रम का उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डॉ. कुमार अमन ने किया। पुरस्कार पानेवालों में कुल आठ लाभार्थी शामिल हैं। बसिरुन खातून को बम्पर इनाम के तहत गैस चूल्हा दिया गया। अन्य सात को सांत्वना पुरस्कार के तहत प्रेशर कूकर दिये गये।
सांत्वना पुरस्कार पानेवालों में रंजीत, दसई मण्डल, पूनम, दुखाई मंडल, पोरस कुमार सहनी, सीता देवी, जीबछी देवी के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते डॉ. कुमार अमन ने कहा कि पर्यावरण में व्याप्त कई जानलेवा जीवाणु ह्यूमैन साइकिल में सरकुलेट कर चुका है, इससे बचने के लिए वैक्सीन के अतिरिक्त जीवनशैली में सुधार करने व एहतियात बरतने की जरूरत है। मौके पर बीसीएम नागेंद्र प्रसाद, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक राकेश कुमार झा,एफपीसी योगेंद्र प्रसाद, सीभीसी सुधीर कुमार साह, केभीसी विजय कुमार, विनोद कुमार दास, अविनाश कुमार झा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।