Header Ads Widget

लदनियां में 7500 बोतल नेपाली शराब जब्त



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

 लदनियां थाना क्षेत्र के लगडी स्थित कैम्प के एसएसबी जवानों ने योगिया गांव में छिपाए गए 7500 बोतल नेपाली शराब जब्त की। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। हलांकि छिपाई गई शराब स्थल पर कोई वाहन व व्यक्ति नहीं थे। शराब बाहर भेजने की तैयारी थी। जब्त शराब मद्य निषेध विभाग को सुपूर्द कर दिया गया है। 

सहायक सेना नायक अतुल कुमार मौर्य ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा की पिलर संख्या 264 से 200 मीटर भारतीय सीमा में स्थानीय थाना क्षेत्र योगिया गांव के सिमरा टोल से पश्चिम आम के बगीचे से नेपाली शराब बरामद की गई। 2250 लीटर शराब बताई गई है। इस तरह की कार्रवाई से बड़ी मात्रा में बिहार के बाहर गांवों में जाने शराब की खेप पर रोक लग सकी है। जब्त शराब को बिहार मद्य निषेध विभाग को सौंप दी गई है।