Header Ads Widget

फारबिसगंज में खाद की किल्लत को ले किसानों ने किया हंगामा । बिना कागजात के जा रहे दो ठेला खाद को कालाबाजारी के संदेह में पकड़ा , मगर काफी देर से जारी हंगामे के बावजूद नहीं पहुंची प्रशासन । खाद की किल्लत को ले एसडीओ गंभीर



 
अररिया/फारबिसगंज सन आफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा

नीतीश सरकार के लाख जतन के बावजूद शासन से नाराज अन्नदाताओं ने बुधवार के अपराह्न करीब डेढ़ बजे अस्पताल रोड में जमकर हंगामा किया । खुलेआम सड़क पर घंटों हुए हो हंगामे के बावजूद प्रशासन नदारत रहे । मौके पर हो हंगामा कर रहे किसानों ने बताया की थोक खाद विक्रेता मेसर्स गणेश ट्रेडिंग के यहां से खुदरा खाद दुकान विष्णु फर्टिलाइजर कोठीहाट के लिये चार ठेला पर कुल 30 बोरा हरित क्रांति मिश्रित दानेदार खाद में से दो ठेला को उनलोगों ने कालाबाजारी के संदेह पर पकड़ा है । जबकि पकड़ धकड़ के क्रम में जमा भीड़ का लाभ उठाकर दो ठेला लदे खाद को लेकर ठेला चालक भाग निकलने में सफल हो गया है । क्योंकि ठेला वाला बता रहा है की माल सुधीर केशरी का है पर इसके पास पुर्जा नहीं है । इसलिए हमलोग खाद को रोक लिए हैं । जब हमलोग खाद लेने गए तो गणेश ट्रेडिंग वाले ने कहा खाद नहीं है । 

बिहार एग्रो नामक खाद फैक्ट्री वाले ने भी कहा फैक्ट्री खराब है । माल नहीं बन रहा है , तो अचानक से यह माल हमलोग जाते देखे तो पकड़े हैं । हमलोग को संदेह है की पकड़ा गया खाद कालाबाजारी में तो नहीं बेचा जा रहा है ? उग्र किसानों का आरोप यह भी था की हमलोग को खाद नहीं मिल रहा है । कालाबाजारी में ऊंचे दरों पर भी बहुत कम मात्रा में हीं बमुश्किल खाद मिलता है । जबकि दुकानदार को भेजा जा रहा खाद का पुर्जा भी नहीं है । इधर मौके पर काफी विलंब से पहुंचे दुकानदार ने सभी किसानों को दुकान पर चलकर खाद लेने का आग्रह किया और कहा की अभी पास में उनके माल से सम्बंधित पुर्जा नहीं है । यह भी कहा की काफी दिनों के बाद तो 25- 30 बोरा माल थोक विक्रेता ने हमें बेचने के लिये इतना सा तो माल दिया है और उपर से आपलोग झूठमूठ हंगामा कर रहे हैं । 

वहीं फारबिसगंज में खाद की किल्लत से जुड़े पूर्व में हीं पूछे गए एक प्रश्न के जबाब में फारबिसगंज के अनुमंडल पदाधिकारी सुरेन्द्र अलबेला ने सोशल मीडिया से बातचीत में खाद की कमी को स्वीकार किया पर अगले कुछ दिनों में खाद की किल्लत दूर होने का भरोसा देते हुए कहा की थोक व खुदरा खाद विक्रेताओं के बीच खाद की कीमत को लेकर कुछ विवाद चल रहा है जिसके लिये जिला कृषि पदाधिकारी आदि के स्तर पर समाधान हो रहा है । अगले दो - तीन दिन में खाद की किल्लत पर हद तक अंकुश लग जाये ऐसी आशा है । 

स्थानीय दो खाद निर्माताओं से भी वार्ता कर समस्या के समाधान के सतत प्रयास कई स्तरों पर फारबिसगंज में खाद की किल्लत को ले किसानों ने किया हंगामा । बिना कागजात के जा रहे दो ठेला खाद को कालाबाजारी के संदेह में पकड़ा , मगर काफी देर से जारी हंगामे के बावजूद नहीं पहुंची प्रशासन । खाद की किल्लत को ले एसडीओ गंभीर होने की बात कही।