
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
गत 1 नवंबर को जिला पूर्णियाँ में सीमांचल के सभी सात जिलों के लिए ब्रांड व्यक्तित्व के तौर पर " ग्लोबल सीमांचल सौंदर्य सह व्यक्तित्व प्रतियोगिता 2021" पांच सितारा होटल ग्रांड इंटरनेशनल में आयोजित की गई। जिसमें सीमांचल के सभी सात जिलों यथा अररिया ,पूर्णियाँ , सहरसा ,सुपौल ,मधेपुरा , कटिहार और किशनगंज से आये प्रतिभागियों के अलावा नेपाल से भी आये प्रतिभागी ने भी हिस्सा लिया था ।
कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन बिहार के उप-मुख्यमंत्री श्री तार किशोर प्रसाद जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही ऐतिहासिक शहर पूर्णियाँ के सभी नामी-गिरामी चेहरों के साथ -साथ विधायक महोदय श्री विजय खेमका भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के आर्गेनाइजर ब्रांड एन सी के संस्थापक और सीमांचल के स्टाइल आइकॉन मशहूर फैशन डिज़ाइनर नीतीश चंद्रा है।
इस ब्रांड ग्लोबल सीमांचल टाइटल विनर 2021 का ख़िताब अररिया जिले के रानीगंज की बेटी स्नेहा किरण को मिला है। 17 सदस्यीय ज्यूरी (निर्णायक मंडल) के निर्णय व चुनाव के साथ -साथ ऑनलाइन वोटिंग और इस फैशन ,मॉडलिंग के मंच पर रैंप कैट्स वॉक के दौरान अपनी दमदार प्रस्तुति के आधार पर अररिया की बेटी स्नेहा किरण को पूरे सीमांचल क्षेत्र का ब्रांड अम्बेसडर भी बनाया गया है ; जो पूरे अररिया जिला वासियों के लिए बेहद गर्व की बात है। "ब्रांड सीमांचल टाइटल विनर 2021" स्नेहा किरण ने शो में जाने की वजह सीमांचल और बिहार पर्यटन पर काम करने की इच्छा बताई।
स्नेहा वर्तमान में अररिया जिला आरएसएस जिला संयोजिका (राष्ट्र सेविका समिति) के पद पर है ;और अपने गृह जिले अररिया समेत पूरे सीमांचल और बिहार के दूर-दराज के गांव-देहातों की महिलाओं और किशोरियों के बेहतर जीवन के लिए महिला सशक्तिकरण के विभिन्न मुद्दों पर और महावारी संक्रमण पर जागरूकता फैलाने की दिशा में काम करना चाहती है। पहली बार अपने सीमांचल क्षेत्र में इस तरह से इतने बड़े स्तर पर किसी फैशन और मॉडलिंग आर्गेनाइजेशन के द्वारा रैंप कैट्स वॉक के साथ सौंदर्य -प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है जो हम सीमंचलवासियों के लिए बेहद गर्व की बात है। क्योंकि सौंदर्य प्रतियोगिताएं अब केवल चेहरे की खूबसूरती तक सीमित न रहकर सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास का अभिन्न अंग बन चुकी है। सीमांचल की बेटियां पूरे विश्व मे अपनी प्रतिभा और मेहनत का डंका बजाए और अपने सीमांचल और बिहार की पूरे देश भर में इसी तरह सकारात्मक ब्रांडिंग करे।
स्नेहा किरण की इस उपलब्धि पर समस्त सीमंचलवासियों ने अपनी शुभकामनाएं दी है।