Header Ads Widget

बिहार में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत, कई लोग बीमार



न्यूज़ डेस्क। बिहार में जहरीली शराब का कारोबार लगातार जारी है। राज्य में शराबबंदी है, लेकिन गैरकानूनी तरीके से बिक्री भी हो रही है और कई मौकों पर जहरीली शराब भी परोसी जा रही है। अब पश्चिम चंपारण में 9 लोगों की संदेहास्पद मौत हो गई है, तथा कई लोग बीमार बताए गए हैं। जो अस्‍पताल भर्ती होकर जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका लगाई जा रही है। जिला प्रशासन ने अभी तक इन मौतों की पुष्टि पुरे तरीक़े से नहीं की है, लेकिन एक मृतक के परिजन का कहना है कि शराब पीने से मौत हुई है। सभी मृतक नौतन थाना अंतर्गत दक्षिणी तेलहुआ गांव के रहने वाले हैं।

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि बिहार के गोपालगंज जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

बताते चलें दो दिन पहले गोपालगंज में भी इसी तरह कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि, गोपालगंज जिला प्रशासन ने अब तक केवल 3 लोगों की जल्दी शराब से मौत की पुष्टि की है।

बुधवार और गुरुवार को मिलाकर गोपालगंज में 17 और बेतिया में 9 लोगों की जान गई है। परिजनों ने जहरीली शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं।

हालांकि प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टी नहीं की गई है। इधर, संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गड़बड़ चीज पीजिएगा तो यही सब ना होगा। उन्होंने कहा कि जहां भी शराब चल रही है वहां भी इन्हीं सब चीजों से गड़बड़ होती रहती है। कोई गड़बड़ तरह से पिला देगा और चले जाइएगा।

फिलहाल इन मौतों के बाद बिहार में विपक्ष ने नीतिश सरकार को घेर रखा है, राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पूछा है कि आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन है?