मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां थाना पुलिस ने प्रखंड के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 4920 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद की। लीटर के हिसाब से 1476 लीटर शराब बरामद की गई है। छापेमारीदल का नेतृत्व थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने किया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में योगिया सिमरा टोल से पश्चिम स्थित नहर से 2940 बोतल, गजहरा स्थित महादेव मंदिर रोड से 780 बोतल व पररियाही रोड से 1200 बोतल शराब बरामद की गई।