
मुख्यमंत्री के सख्ती के बाद गुरुवार के अहले सुबह अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में कई वाहनों सहित विदेशी शराब का जखीरा बरामद ।
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
बिहार में पूर्ण शराबबंदी की विफलता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सख्ती के बाद पुलिस ने भी सतह पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है । जिसकी बानगी गुरुवार को अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में देखने को मिली है । जहां पुलिस ने कई वाहनों सहित विदेशी शराब का जखीरा बरामद करने में सफलता पाई है ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार के अहले सुबह रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार की अगुआई में अनि मनोज कुमार सिंह , अनि प्रशिक्षु रूबी कुमारी व सशस्त्र पुलिस बल ने देवान टोला निवासी मीठू यादव के घर छापेमारी कर 13 कार्टून अरुणाचल प्रदेश निर्मित विदेशी शराब बरामद किया है । जिसमें रॉयल चैलेंज , मेकडेवेल आदि मार्का अंकित है । कुल 132 लीटर विदेशी शराब के अलावे पुलिस ने बिना नं के 04 मोटरसाइकिल , एक कार और एक स्कार्पियो को भी जब्त किया है । छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है । अहले सुबह हुए इस सफलता को ले दिनभर रानीगंज व आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न अटकलों का भी बाजार गर्म रहा ।