मधुबनी - रहिका से प्रेम कुमार झा की रिपोर्ट
सौराठ सभा गाछी तालाब के पूरब भिंडा पर महज कुछ माह पूर्व नव निर्मित सुरक्षा दिवाल धाराशायी हो गया है।पिछले दो दिन के बारिश में शनिवार की रात अचानक गिर कर ध्वस्त हो गया।लोगों ने रात में ही दिवाल गिरने की आवाज सुनकर किसी अनहोनी दुर्घटना को जानने के लिए पहुंचे।सुरक्षा दिवाल से सटे हुए तीन परिवार का फूस का आवासीय घर है।सुबह में ग्रामीणों ने देखा कि महज डेढ़ माह पूर्व सुरक्षा दिवाल की घेराबंदी का निर्माण कार्य कर रंग रोगन किया गया था।ग्रामीणों ने बताया कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा सौराठ पंचायत के अधिकतर वार्डों में पेयजल हरेक परिवार को उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
लोगों ने बताया कि एक दो दिन मात्र नल में पानी गिरा था।उसके बाद नल में पानी नही आ रहा है।सुरक्षा दिवाल एवं पेयजल आपूर्ति के टंकी निर्माण कार्य के लिए 58 लाख रुपए की राशि के योजना का व्यय किया गया है।पीएचडी के जेई अमित कुमार ने बताया कि दिवाल गिरने की जानकारी प्राप्त नही हुई है।दिवाल गिरने की स्थिति को लेकर निरीक्षण करेंगे।दिवाल गिरने की घटना की तकनीकी रूप से जानकारी लेकर वरीय अधिकारियों को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।