न्यूज़ डेस्क । लखीमपुर खीरी में किसानों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के समर्थकों के बीच रविवार को हुए हिंसक टकराव में आठ लोगों की मौत को लेकर सोमवार को पटना के कारगिल चौक पर युवा कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया।
इन लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा यह लोग लखीमपुर खीरी कांड की सूचना पर वहां जा रहे कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। इन लोगों ने गिरफ्तार नेताओं के रिहाई की मांग की। युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल ने पार्टी की तरफ से मांग किया कि प्रियंका गांधी और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत गिरफ्तार कांग्रेस नेताओं को रिहा किया जाए, मंत्री अजय मिश्र को तुरंत बर्खास्त किया जाए, उसके बेटे और हमलावरों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और लखीमपुर खीरी की घटना की सुप्रीमकोर्ट के न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराई जाए। इस प्रदर्शन में सूरज कुमार महासचिव बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस, मुकुल यादव, हरि जी, चुन्नू जी सहित अन्य लोग शामिल थे।
इन सभी ने लखीमपुर खीरी की घटना का जमकर विरोध किया। इनकी मांग थी कि लखीमपुर खीरी की घटना में अविलंब मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। इस घटना की न्यायिक जांच की जाए।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.