Header Ads Widget

पांचवें चरण के नामांकन के तीसरे दिन अभ्यर्थियों की रही अप्रत्याशित भीड़

 


मधुबनी से आशीष झा / लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट

गांधी जयन्ती व रविवार के कारण हुई दो दिनों की छुट्टी के बाद प्रखंड में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन ग्राम पंचायत, पंसस व ग्राम कचहरी के विभिन्न पदों पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने नामांकन के पर्चे भरे। उमड़ी भीड़ के कारण प्रखंड मुख्यालय लदनियां की धरती छोटी पड़ गई। सारे रास्ते जाम थे। 

अभ्यर्थी व समर्थकों के लिए नामांकन कॉउंटर तक का रास्ता तय करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। स्कूली बच्चे भी फंसे रहे। सुखद समाचार यह रहा कि पुलिस प्रशासन की मुश्तैदी के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। जिसमें मुखिया के 13, सरपंच के 10, पंचायत समिति सदस्य के 17, वार्ड सदस्य के 141 व ग्राम कचहरी पंच के 20 नामांकन शामिल हैं। इन मुखिया पद के लिए सिधपकला से गणेश प्रसाद यादव, पद्मा से कपिलदेव साफी, राकेश कुमार राम, गजहरा से मंटीना कुमारी, पूनम देवी, पथराही से राजीव कुमार चौधरी, खोजा से शीला देवी, एकहरी से सुजान देवी, बेलाही से ममता देवी, गिधवास से रामचन्द्र साह, कुमरखत पूर्वी से विनोद कुमार यादव, नवीन कुमार व कविता देवे ने नामांकन के पर्चे भरे। 

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नवनिर्मित भवन के परिसर में मुखिया समेत सभी 477 पदों पर नामांकन के लिए बनाए गए सभी कॉउंटर पर सबेरे सात बजे से ही लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी। समाचार लिखे जाने तक नामांकन की समेकित रिपोर्ट नहीं बन पाई थी। बीडीओ ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेडिकल टीम की तैनाती भी की गई है। मुख्यालय पंचायत महथा से मुखिया पद के लिए बबिता देवी, कविता कुमारी, सीता जयसवाल, पूजा कुमारी, खोजा पंचायत से ललिता देवी, लीला देवी, फूल कुमारी देवी, ममता देवी, रेणु देवी, मीणा देवी, गजहरा पंचायत से लीला देवी, पथराही पंचायत से आनंद कुमार, कुमरखत पश्चिमी पंचायत से बबिता कुमारी, लक्ष्मीनियां पंचायत से उपेंद्र साह, रतन मुखिया, पिपराही पंचायत से दिलीप यादव, सिधपा से अरुण कुमार यादव, रामवृक्ष सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 

सरपंच पद पर महथा से बिंदा देवी, मंजू देवी, सागर देवी, सिधपा से लक्ष्मीनारायण यादव, महथा से पंचायत समिति पद पर सदस्य अनिता, पद्मा से रामकुमार यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया। समाचार लिखे जाने तक नामांकन की समेकित रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई थी।