जिला - पटना
पालीगंज/ प्रखण्ड कार्यालय परिसर में सोमवार को दहिया पंचायत के सरपंच प्रत्यासी के समर्थकों ने हारे हुए सरपंच प्रत्यासी को जीत का प्रमाण पत्र देने का आरोप लगा जमकर हंगामा किया। वही उन मतदाताओं ने दुबारा मतगणना तथा उचित जांचोपरांत निर्णय लेने का मांग किया है।
मौके पर दहिया पंचायत के सरपंच प्रत्यासी राम लखन ने बताया कि पालीगंज प्रखण्ड में हुए पंचायत चुनाव के दौरान 29 सितंबर को दहिया पंचायत में मतदान कराई गई थी। जिसकी मतगणना ख़िरीमोड स्थित सरकारी आईटीआई भवन में 1 अक्टूबर को कराई गई। मतगणना के बाद मेरी जीत की घोषणा भी की गई। जबकि हारे हुए प्रत्यासी उदय कुमार ने अपनी हार स्वीकार करते हुए मोबाइल के माध्यम से लोगो को जानकारी दिया। जिसकी ऑडियो भी वायरल है। उस वक्त मतगणना के बाद मुझे सोमवार को प्रमाण पत्र देने की बात कहकर घर भेज दिया गया। लेकिन जब मैं प्रमाण पत्र लेने सोमवार को पहुंचा तो वहां प्रमाण पत्र हारे हुए प्रत्यासी उदय कुमार के नाम से निर्गत की गई थी। वही उन सभी मतदाताओं ने दुबारा मतगणना कराने व जांचोपरांत उचित कार्यवाई करने की मांग कर रहे थे।