Header Ads Widget

मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाकर मुखिया प्रत्यासी के समर्थकों ने किया सड़क जाम दुबारा मतगणना कराने को किया मांग



रिपोर्ट - नितीश कुमार

जिला- पटना

पालीगंज/ पंचायत चुनाव के मतगणना के दौरान गड़बड़ी करने का आरोप लगा रविवार को चंडोस पंचायत के मुखिया प्रत्यासी के समर्थकों ने एनएच 139 पर आगजनी कर यातायात बाधित कर दिया। वही समर्थकों ने दुबारा मतगणना कराने की कर रहे है मांग।

    जानकारी के अनुसार पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र में 29 सितंबर को ही मतदान कराई गई। जिसकी गिनती1अक्टूबर को ख़िरीमोड स्थित आईटीआई में कराई गई। जहां गिनती के दौरान हंगामा भी हुआ था। लेकिन वहां पर मौजूद शुरक्षाकर्मियो ने कठिन परिश्रम के बाद हालात पर काबू पाया था। लेकिन रविवार को चंडोस पंचायत के मुखिया प्रत्यासी लालती देवी के समर्थकों ने पालीगंज बीडीओ पर मतगणना के दौरान गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए दुबारा गिनती कराने की मांग को लेकर गांव के पास एनएच 139 मुख्य सड़क पर आगजनी कर यातायात बाधित कर दिया। 

मौके पर चंडोस पंचायत के मुखिया प्रत्यासी लालती देवी के पति गोपाल चौधरी ने बताया कि गिनती के दौरान गड़बड़ी की गई है। एक ही बार सभी काउंटरों पर गिनती शुरू की गई जबकि मतगणना के दौरान मात्र तीन लोगों को ही प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था। जिसके कारण एक साथ सभी काउंटरों की गिनती में शामिल होना मुश्किल था। जब अन्य प्रत्यासी द्वारा दुबारा गिनती कराने के लिए आवेदन दी गयी तो पंचायत के मात्र दो तीन बूथों की गिनती के बाद परिणाम घोषित कर दिया गया। मौके पर मुखिया प्रत्यासी के समर्थकों का कहना था कि जबतक दुबारा गिनती नही कराई जाएगी हमसभी सड़क से नही हटेंगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिगोड़ी थाने की पुलिस जाम कर रहे लोगो को समझाने का प्रयास किया पर वे लोग नही माना। वही खबर लिखे जाने तक सड़क से जाम नही हटी है।

    इस सम्बंध में पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने बताया कि सारे आरोप बेबुनियाद है। वरीय पदाधिकारियों व प्रेक्षकों के समक्ष पूरे पारदर्शिता के साथ काउंटिंग कराई गयी है। यहां तक कि रिकाउंटिंग भी कराई गई है। जिसमे कही किसी भी तरह की गड़बड़ी नही हुई है।