Header Ads Widget

20 लीटर माल्टा के साथ दो धराए, बाइक जब्त


फोटो कैप्शन : जब्त शराब के साथ दोनों धंधेबाज 

सासाराम | जिला संवाददाता
स्थानीय पुलिस ने बरडीहां चौक के निकट बाइक पर ले जा रही बीस लीटर महुआ शराब जब्त किया है। इसी के साथ दो धंधेबाजों को रंगे हाथों गिरफ्तार करते हुए उनकी बाइक भी कब्त कर ली है। धंधेबाज का नाम लल्लू चौधरी और राजू कुमार है और दोनों ही काराकाट थाना के सिकरिया गांव के निवासी बताये जाते हैं। दोनों धंधदबाजों को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज‌ दिया गया। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त चौक पर बाइक चेकिंग का अभियान चलाया गया। इसी‌ दौरान धंधेबाज रंगे हाथों पकड़े गये।


घटना में संलिप्त धंधेबाजों की बाइक