Header Ads Widget

पुलिस कर्मियों ने ली एकता व सत्यनिष्ठा की शपय


फोटो कैप्शन :  नासरीगंज थाना परिसर में शपथ लेते पुलिस के अधिकारी व कर्मी
 
सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज थाना के प्रांगण में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर डीएन शर्मा और थानाध्यक्ष सुभाष कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों को सत्यनिष्ठा एवं राष्ट्र के एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई। 

इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में शपथ लेते हुए कहा कि "मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा। औऱ अपने देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी प्रयत्न करूंगा,और अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान दूंगा। 

शपथ कार्यक्रम में एएसआई जितेंद्र कुमार, तारानन्द कुमार, रामानन्द राम और सेराज खान समेत सभी महिला पुरुष पुलिस कर्मी शामिल हुए।