फोटो कैप्शन : नगर स्थित हाईस्कूल में वज्र गृह का निरीक्षण करतीं एसडीएम प्रियंका रानी
सासाराम | जिला संवाददाता
एसडीएम प्रियंका रानी ने रोहतास जिले के नासरीगंज नगर स्थित हाईस्कूल में पंचायत चुनाव के लिए बनाए गये ईवीएम के वज्र गृह का सोमवार को निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट और पीसीसीपी की डिस्पैचिंग और इससे जुड़े कर्मियों को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करें। और वाहनों आदि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखें। और मजिस्ट्रेट व पोलिंग पार्टी को समय रहते सूचिबद्ध किया जाए। एसडीएम ने कहा कि वे चुनाव वाले दिन नासरीगंज में ही कैम्प करेंगी। वहीं बीडीओ जफर इमाम ने बताया कि सभी बुथों के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पीसीसीपी के डिस्पैचींग का कार्य दो अक्तूबर को वज्र गृह से ईवीएम के साथ किया जाएगा। जिसके लिए हाईस्कूल के स्टेडियम को वाहनों का प्रस्थान केंद्र बनाया गया है। उन्होंने ने बताया कि दो अक्तूबर को ही जिलाधिकारी द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रस्थान से पूर्व सम्बोधित किए जाने की संभावना है। मौके पर एआरओ सह सीओ अमित कुमार भी उपस्थित थे।