फोटो कैप्शन : नासरीगंज पश्चिमी चुनाव क्षेत्र संख्या 25 से जिला पार्षद प्रत्याशी सीमा देवी अपने समाजसेवी पति अमित कुमार के साथ जन संपर्क करती हुईं
सासाराम | जिला संवाददाता : रोहतास जिले के नासरीगंज पश्चिमी चुनाव क्षेत्र संख्या 25 से जिला परिषद सदस्य की प्रत्याशी सीमा देवी ने गहन जन संपर्क अभियान चलाया। प्रखंड के पड़ुरी, पवनी, डेहरी, धनावं और परसियां पंचायत के दर्जनों गांवों का दौरा करने के बाद प्रत्याशी ने अपनी जीत के प्रति आशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें अपार जन समर्थन हासिल है। उन्होंने कहा कि न्याय प्रिय मतदाता एक कुशल, ईमानदार और शिक्षित उम्मीदवार को पसंद करते हैं। और यही मेरी जीत का आधार बनेगा।
इधर प्रत्याशी के समाजसेवी पति अमित कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोग हमारी साफ सुथरी छवि और पृष्ठभूमि से प्रभावित हैं। हमने हमेशा निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है। और आज हमें उसका प्रतिफल वोट के रूप में लोगों से मिलने वाला है। श्री सिंह ने कहा कि पूरे क्षेत्र के विकास और दबे कुचले लोगों की सहायता ही हमारे जीवन का लक्ष्य है। और जीत के बाद हम इन्हीं लक्ष्य पर आगे बढेंगे।