Header Ads Widget

एसडीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण


फोटो कैप्शन :  शहर के थाना घाट का जायजा लेतीं एसडीएम प्रियंका रानी व अन्य

सासाराम | जिला संवाददाता
  एसडीएम प्रियंका रानी ने शुक्रवार को रोहतास जिले के नासरीगंज के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया‌। उन्होंने शहर के थाना घाट, मानिकचंद घाट, पयहारी घाट और पंचमंदिर घाट इत्यादि का दौरा करने के बाद निर्देश दिया कि सभी घाटों पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था की जाए। एसडीएम ने गहरे पानी से बचाव के मद्देनजर घाटों पर बांसों से बैरिकेटिंग लगाने का आदेश स्थानीय प्रशासन को दिया। साथ जी घाटों व घाटों तक जाने वाले रास्तों को दुरस्त करने और साफ सफाई करने का भी निर्देश दिया। 

एसडीएम ने स्थानीय प्रशासन को यह भी निर्देश दिया कि व्रतियों की सुविधा के हर आवश्यक उपाय किये जाएं। और उनकी सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। मौके पर सीओ अमित कुमार, नगर पंचायत के जेई अविनाश कुमार, सीआई अरुण कुमार, बिपिन कुमार और रामबाबू कुमार इत्यादि ‌उपस्थित थे।