Header Ads Widget

पंचायत चुनाव को ले तैयारियां जोरों पर


फोटो कैप्शन :  रंग रोगन व नंबरिंग के बाद प्रखंड परिसर में रखी मतपेटियां

सासाराम | जिला संवाददाता
  आगामी तीन नवंबर को पंचायत के छठे चरण के चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। चुनावी कार्यों के लिए वाहनों को एकत्रित करने का काम जोरों पर है। वहीं ग्राम कचहरी के चुनाव के लिए आवश्यकतानुसार प्रखंड परिसर में मतपेटियों को पेंट करने और नंबरिंग करने का सिलसिला जारी है। और मतपत्र लगभग तैयार हो चुके हैं। 

इधर विभिन्न कोषांगों के लिए परिचय पत्र बनवाने के लिए भी लोगों की कतारें प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न काउंटरों पर देखी जा सकती है। बीडीओ जफर इमाम ने बताया‌ कि चुनाव कार्य के लिए दो सौ पचास‌ छोटे बड़े वाहनों की दरकार है। और वाहनों को चिन्हित कर उनके मालिकों को‌ गाड़ी जमा कराने का निर्देश दिया जा चुका है। जबकि पचासों वाहन अब तक जमा कराए जा चुके हैं।